31MAY CURRENT AFFAIRS
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज 25 MAY 2020 है और मैं आज ही का कुछ करंट अफेयर(CURRENT AFFAIRS) QUESTION लेकर आया जो आपको किसी की EXAM बहुत सहायता करेगा और दोस्तों साथियों आपके लिए LAST ME QUESTUON भी छोड़ा जाएगा जिसका ANS आपको COMMENT बॉक्स में देना है तो QUESTION पूरा पढ़ने और COMMENTबॉक्स में अपना ANS जरूर दें
NOTE :- दोस्तों साथियों आपके लिए LAST ME QUESTUON भी छोड़ा जाएगा जिसका ANS आपको COMMENT बॉक्स में देना है तो QUESTION पूरा पढ़ने और COMMENTबॉक्स में अपना
1. 31 मई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A विश्व डाक दिवस
B विश्व विज्ञानं दिवस
C विश्व रक्त चाप दिवस
D विश्व तंबाकू निषेध दिवस
2. करंट अकाउंट खोलने में नियमों का उल्लंघन करने पर आरबीआई ने किस बैंक पर 4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
A बैंक ऑफ़ बड़ोदा
B यस बैंक
C सिटी बैंक
D केनरा बैंक
3. फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कौन सा खिलाडी पहले स्थान पर है?
A क्रिस्टियानो रोनाल्डो
B लियोनल मेसी
C विराट कोहली
D रोजर फेडरर
4. मशहूर उर्दू लेखर, व्यंगकार मुजतबा हुसैन का हाल ही में किस शहर में 84 साल की उम्र में निधन हो गया है?
A दिल्ली
B मुंबई
C हैदराबाद
D पुणे
5. फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची विराट खिलाडी लगातार कौन से वर्ष टॉप 100 में शामिल हुए है?
A दुसरे वर्ष
B तीसरे वर्ष
C चौथे वर्ष
D पांचवे वर्ष
6. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने किस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है?
A साक्षी तंवर
B मीराबाई चानू
C पीवी सिन्धु
D मेर्री कोम
7. पैन में कितने अंक होते हैं?
A 8
B 12
C 16
D 10
8. किस डॉकयार्ड ने एक पराबैंगनी कीटाणुशोधन सुविधा विकसित की है?
A नवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम
B गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
C नवल डॉकयार्ड, मुंबई
D कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
9. किस मंत्रालय ने ई-हेरिटेजपीडिया और ई-आर्टिस्ट पीडिया के विकास का प्रस्ताव दिया है
A संस्कृति मंत्रालय
B पर्यटन मंत्रालय
C सूचना और प्रसारण मंत्रालय
D युवा मामले और खेल मंत्रालय
10. वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 22 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
A श्रीमती निर्मला सीतारमण
B शक्तिकांता दास
C रजनीश कुमार
D दिनेश कुमार खारा
11. "अग्निप्रस्थ" मिसाइल पार्क कहाँ स्थापित किया जायेगा?
A आईएनएस हमला
B आईएनएस कलिंग
C आईएनएस हंसा
D आईएनएस राजाली
12. किसे एनएचएआई वित्त सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
A रजनीश कुमार
B अरुंधति भट्टाचार्य
C नीलेश साठे
D उपरोक्त में से कोई नहीं
13. विप्रो का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
A आबिदअली नीमचवाला
B थियेरी डेलापोर्टे
C सलिल पारेख
D राजेश गोपीनाथन
14. उत्पाद जागरूकता के लिए किस संगठन ने पीएआई चैटबॉट लॉन्च किया है?
A नैसकॉम
B गूगल
C फिक्की
D एनपीसीआई
15. किस संगठन ने "रामकिंकर बैज" नामक आभासी दौरे का आयोजन किया मूक परिवर्तन और अभिव्यक्ति के माध्यम से यात्रा”?
A छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय
B नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट
C समकालीन भारतीय कला संस्थान
D डॉ. भाऊ दाजी लैड संग्रहालय
कल का QUESTION ANS
Q. भारत के किस राज्य में चौथा टाइगर रिजर्व बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है?
A केरल
B गुजरात
C राजस्थान
D महाराष्ट्र
आज का Question
Q. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में डब्लूएचओ से सभी संबंध ख़त्म करने की घोषणा की है?
A अमेरिका
B इराक
C ईरान
D चीन
|
0 Comments